खुशखबरी! रेवाड़ी से चलेंगी खाटू श्याम मेला स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर करेंगी ठहराव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 01:25 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे ने दो मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। खाटू श्याम मेले में श्रद्धालुओं हेतु जयपुर-शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी (जयपुर) और मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन चलेंगी। जिनका संचालन 1 मार्च और 9 मार्च से शुरू किया जाएगा।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 09725 जयपुर-शकूरबस्ती मेला स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 ट्रिप) जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09726, शकूरबस्ती -ढेहर का बालाजी (जयपुर) मेला स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 ट्रिप) शकूरबस्ती से दोपहर बाद 3.50 बजे रवाना होकर रात 10.50 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 09727, मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र मेला स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 12 मार्च तक (04 ट्रिप) मदार से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर शाम 7.40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09728, कुरुक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल ट्रेन (04 ट्रिप) कुरुक्षेत्र से रात 9.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे बजे मदार पहुंचेगी।

ट्रेन रास्ते में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, अस्थल बोहर और बहादुरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना और कैथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static