नाबालिगा का किडनैप कर मंदिर में की जबरन शादी , फेरों के समय पुजारी को दिया फर्जी आधार कार्ड
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 01:18 PM (IST)

करनाल: करनाल के युवक ने पांवटा साहिब की नाबालिगा का अपहरण कर उससे जबरदस्ती शादी कर ली। इतना ही नहीं, आरोपी ने फेरों के समय पुजारी को फर्जी आधार कार्ड की कॉपी दी। सिरमौर पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है। जानकारी के अनुसार 14 साल की मासूम 12 मई को पांवटा साहिब से नानी के घर जाने की बात कह कर घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह नानी के घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू कर दी। जब मासूम का कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग की नानी के यहां रह रहे एक करनाल के युवक ने उसका किडनैप कर लिया। जिसके बाद युवक ने नाबालिग के साथ पांवटा साहिब स्थित एक मंदिर में जाकर जबरन शादी कर ली। आरोपी ने इस दौरान मंदिर के पुजारी को फर्जी आधार कार्ड की कॉपी भी जमा करवाई थी। सिरमौर के SDM गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है। मामले की जांच को लेकर मंदिर के पुजारी को संबंधित रिकॉर्ड के साथ तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस को भी गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए है।