राज्यसभा सांसद बनने के बाद किरण ने नेताओं का किया धन्यवाद, बोलीं- ये मेरी जीत नहीं बीजेपी की जीत है
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 05:55 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: भाजपा नेत्री किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन ली गई हैं। चंडीगढ़ में रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट देकर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी। जिसके बाद राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह, जेपी नड्डा और मनोहर लाल का धन्यवाद करती हूं। ये मेरी जीत नहीं बीजेपी की जीत है।
वहीं भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए किरण चौधरी ने कहा कि लोगों को हुड्डा गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी ने जो-जो काम किए हैं, वो ऐतिहासिक हैं। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों का शोषण किया है। कांग्रेस का नामोनिशान अब नहीं रहा। कांग्रेस में केवल बाप-बेटा की राजनीति है। भ्रष्टाचारी कांग्रेस के डीएनए में है। किरण ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा उकसाने का काम करते हैं। हुड्डा ने केवल गरीबों किसानों को लूटा है। बापू-बेटा के पास कुछ कहने के लिए नहीं बचा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)