Kisan Andolan: किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 29वें दिन भी जारी, बोले- मैं ठीक हूं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 06:20 PM (IST)

नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 29वें दिन खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। शारीरिक तौर पर काफी कमजोर होने के कारण आज उनको स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को शीशे से बने कमरे में शिफ्ट किया गया। बता दें इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टरों ने सीसे से बना कमरा बनवाया।  

मैं ठीक हूं और रात की पहरेदारी इतनी मजबूत कर दोः डल्लेवाल 

डल्लेवाल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं ठीक हूं और रात की पहरेदारी इतनी मजबूत कर दो कि मोर्चे पर पुलिस हमला करने की हिमाकत न कर पाए। उन्होंने देश के किसानों से यह भी कहा कि पिछले आंदोलन को स्थगित करते समय कई राज्यों के किसानों की यह शिकायत थी कि आंदोलन को जल्दी स्थगित किया जा रहा है, अभी MSP गारंटी कानून बनने तक आंदोलन जारी रहना चाहिए। उस समय कुछ अन्य संगठनों के दबाव में आंदोलन जल्दी स्थगित करना पड़ा लेकिन अब दोबारा से मजबूत मोर्चा लगा हुआ है और पूरे देश के किसानों को MSP की गारंटी दिलवाने के लिए मैंने अपनी जान दांव पर लगा दी है, अब देश के किसानों की यह जिम्मेवारी बनती है कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। 

PunjabKesari

30 दिसंबर को पंजाब बंद
 
30 दिसंबर के "पंजाब बंद" के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए 26 दिसंबर को खनौरी मोर्चे पर सभी सामाजिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठनों/यूनियनों की मीटिंग सुबह 10 बजे बुलाई गई है, जिसके लिए सभी को पत्र लिखा गया है। जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के समर्थन में हिसार बार एसोसिएशन ने आज इकट्ठे होकर जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। आज खनौरी किसान मोर्चे पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का एक बड़ा जत्था, ग्वालियर-पीलीभीत से किसानों का एक बड़ा जत्था अपना समर्थन देने के लिए पहुंचा। आज जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा प्रधानमंत्री को पुनः चिट्ठी लिखी गई और कहा गया कि कृषि के विषय पर संसद की स्थायी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आप MSP गारंटी कानून बनाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static