गाजियाबाद में किसान मोर्चा की बैठक जारी,  MSP, अग्निपथ समेत 10 बिंदुओं पर हो रही चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 01:23 PM (IST)

डेस्क: दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद के SK विक्रांत फार्म हाउस में SKM कोर कमेटी की मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक में राकेश टिकैत समेत लंबे समय बाद आज पंजाब की जत्थेबंदियां आई हैं। ये जत्थेबंदियां पंजाब चुनाव के वक्त मतभेद के चलते SKM से अलग हो गई थीं। इसमें कुछ जत्थेबंदी के प्रमुखों ने पंजाब चुनाव भी लड़ा था। अभी पिछले आधा घंटे से मीटिंग जारी है।

PunjabKesari

मीटिंग में MSP, अग्निपथ, लखीमपुर खीरी हिंसा, रोजगार, निजीकरण, जनसंख्या जनगणना समेत 10 बिंदुओं पर चर्चा हो रही है। चर्चा में एक प्रमुख मुद्दा राजस्थान से जुड़ा है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ERCP) के मुद्दे पर किसान 26 जुलाई को जयपुर में किसान संसद होने जा रही है। इसमें देशभर से किसान प्रतिनिधि आएंगे। आज यानी रविवार को SKM की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा चल रही है।

 PunjabKesari

इस मौके उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत तमाम राज्यों के किसान संगठन जुड़े हुए हैं। मोर्चा की कोर कमेटी में डॉ दर्शन पाल, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह दल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहन, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव प्रमुख रूप से मौजूद हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static