किसान सभा ने तीन कृषि विरोधी अध्यादेशों व बिजली बिल 2020 की प्रतियां जलाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 04:54 PM (IST)

भिवानी(अशोक): अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के आह्वान पर स्थानीय लघु सचिवालय के सामने किसानों ने जिला प्रधान करतार ग्रेवाल व कोषाध्यक्ष औमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया तथा किसान विरोधी ‘‘कृषि उपज, वाणिज्य, व्यापार अध्यादेश 2020’’ व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संसोधन बिल तथा कान्ट्रेक्ट फार्मिंग अध्यादेश 2020 व बिजली अधिनियम संसोधन बिल 2020 की प्रतियां  जलाई।

किसान नेता जिला प्रधान करतार ग्रेवाल ,कामरेड ओमप्रकाश व कोषाध्यक्ष औमप्रकाश सैनी ने पिपली (कुरूक्षेत्र) में आंदोलनरत किसानों पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की निन्दा की व मांग की कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने मांग की कि हरियाणाभर में सफेद मक्खी, उगेला से बर्बाद हुई कपास, ग्वार व मूंग की फसल की तुरन्त गिरदावरी करवा नुकसान की भरपाई की जाए। अगर सरकार ने जल्दी ही गिरदावरी के शीघ्र ही लिखित आदेश नहीं जारी किए तो किसान सभा 17 सितम्बर को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उचाना स्थित कार्यालय का घेराव किया जायेगा तथा 20 सितम्बर को पूरे देशभर में सरकार के किसान विरोधी तानाशाही फरमानों के खिलाफ प्रदर्शन किए जायेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static