Haryana CET: राहत भरी खबर, यहां जानिए कब तक आएगा हरियाणा CET का रिजल्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) जल्द ही सीईटी-2025 ग्रुप सी का परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। आयोग ने तिथि तो तय नहीं की है लेकिन उम्मीद जताई कि जल्द परिणाम आ सकता है। इसी तरह से ग्रुप डी की परीक्षा के आयोजन की भी तैयारी है।

आयोग ने अभ्यर्थियों से एक बार फिर कहा है कि वह तैयारियों में जुटे रहें और किसी के बहकावे में न आएं। आयोग सीईटी के परिणाम के - बाद ग्रुप सी की सभी भर्तियों की परीक्षाओं के कलैंडर को भी जारी करने पर विचार कर रहा है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी परीक्षा का इसी वर्ष 26 और 27 जुलाई को आयोजन किया था। सीईटी का परिणाम जारी होने - का अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार है। परीक्षा में कुल 13 लाख 48 हजार 893 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से चार सत्रों में कुल 12 लाख 46 हजार 497 ने परीक्षा में भाग लिया था। पिछले माह आयोग ने करेक्शन पोर्टल खोला था।

28 अक्तूबर तक आरक्षित श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने दस्तावेज अधूरे होने की स्थिति में सामान्य श्रेणी में आवेदन किया था उन्होंने करेक्शन पोर्टल के माध्यम से त्रुटि दूर कराने के लिए आवेदन किए थे। हाल ही में आयोग अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने एक साक्षात्कार में फिर से दोहराया है कि अभ्यर्थी तैयारी करते रहें। जल्द ही आयोग परीक्षा का परिणाम और भर्तियों का कैलेंडर जारी करने की योजना पर काम कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static