हरियाणा में आज बारिश के आसार, इन 18 जिलों में अलर्ट...घर से निकलने से पहले जानें Weather Update
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 09:05 AM (IST)
डेस्क : हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है । वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद एक बार फिर से हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसार बन रहे हैं । मौसम विभाग ने आज और कल हरियाणा के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है ।
IMD Chandigarh के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के बाद फिर से बारिश के बादल हरियाणा के ऊपर मंडरा रहे हैं । दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । कड़ी धूप होने के बाद भी ठंड में कमी महसूस नहीं की जा रही है । (Haryana News)
मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद फिर से बारिश होने, तापमान में गिरावट और ठंड की ठिठुरन का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार आज हरियाणा के 18 जिलों में बारिश हो सकती है । मौसम विभाग ने हरियाणा के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है । गुरुग्राम, मेवात (नूंह), फरीदाबाद में जोरदार बारिश तो वहीं अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पानीपत, करनाल, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है ।
पिछले दो दिनों से हरियाणा के कई जिलों में दिन में तेज़ धूप निकल रही है फिर भी हवा में ठंडक बरकरार है । तेज़ धूप होने के बावजूद ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही है । मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठिठुरन और बढेगी । आज 27 जनवरी और 28 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा ।