जानें कौन है Rohit Godara, जिसने हरियाणा का स्क्रैप व्यापारी मरवाया? मैकेनिक से बना Gangster

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 09:13 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के रोहतक में वीरवार को गुरुग्राम के रहने वाले स्क्रैप कारोबारी सचिन की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। इसे लेकर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सचिन को दिल्ली का बड़ा बुकी बताते हुए गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर का करीबी बताया। इससे पहले रोहित गोदारा का नाम राजस्थान के नामी बदमाश राजू ठेहट और राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में आया था। लॉरेंस गैंग के साथ मिलने के बाद गोदारा ने हरियाणा-राजस्थान में कई वारदातें कराईं। 

PunjabKesari

गैंगस्टर बनने से पहले रोहित का नाम था रावतराम

बता दें कि गैंगस्टर बनने से पहले उसका नाम रावतराम था। वह राजस्थान के बीकानेर जिले के कपूरीसर गांव का रहने वाला है। 10वीं की पढ़ाई छोड़ने के बाद वह मोबाइल मैकेनिक बन गया। उसने बीकानेर में ही बड़ी रिपेयरिंग की दुकान भी खोली। गोदारा पर पहला मुकदमा बीकानेर सदर थाने में 7 अप्रैल 2010 को आर्म्स एक्ट, मारपीट और हत्या के प्रयास का दर्ज हुआ था। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर कुछ दिन जेल में रहने के बाद रोहित बाहर आ गया। 2 साल तक ठीक चलता रहा। इसी बीच रोहित की पत्नी ने उसके खिलाफ 2012 में बीकानेर के महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज होने के बाद रावतराम से वह रोहित गोदारा बनने की राह पर चल पड़ा। इसके बाद उसने अपनी दुकान बंद कर दी। जेल में रहने के दौरान उसके कई गैंगस्टर से संपर्क बन गए। शुरुआत में उसने छोटी-मोटी वारदातें करनी शुरू की। गैंगस्टर बनने के बाद उसे रोहित कपूरीसर के नाम से भी जाना जाता है। वह राजस्थान में फिरौती किंग के नाम से मशहूर है।

PunjabKesari

फर्जी पासपोर्ट से हुआ था फरार

गोदारा 13 जून 2022 को दिल्ली से फरार हो गया था। उसने कोलकाता से पवन कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया। वह नेपाल होते हुए दुबई भाग गया। उसकी कई बार लोकेशन कनाडा, अजरबैजान में भी आती है। 

PunjabKesari

रोहित पर 30 से ज्यादा मामले दर्ज

गोदारा ने जेल से आने के बाद अवैध वसूली, फिरौती, लूटपाट और डकैती शुरू कर दी थी। कई लोगों पर जानलेवा हमले भी किए थे। वह राजस्थान की गुठली गैंग, मोनू गैंग के साथ मिलकर वारदातें करने लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित पर 30 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static