बजट चर्चा पर एक दिन में 90 विधायक कैसे बोलेंगे: कुलदीप बिश्नोई

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 04:41 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने सवाल उठाया है कि राज्यपाल अभिभाषण पर तीन दिन चर्चा और बजट पर मात्र एक दिन चर्चा? 90 विधायक एक दिन में कैसे बोल सकते हैं? उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सरकार बजट पर जवाब देने से घबरा रही है। जब विधायकों का ट्रेनिंग कार्यक्रम था तब इन्होंने वायदा किया था कि बजट में हर विधायक को बोलने का मौका मिलेगा। बजट सत्र की अवधि भी कम से कम 15 दिनों की होनी चाहिए थी।

बिश्नोई ने कहा कि बजट की शुरूआत वीरवार को करना भी टैक्सपेयर्स का पैसा बर्बाद करना है, क्योंकि यह सत्र अगर सोमवार शुरू होता तो एक दिन में दो सिटिंग रखते निरंतर चलता। उन्होंने आदमपुर के लिए अपनी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सीवर, पानी, बिजली की समस्या को दूर करने के साथ ही बड़े हॉस्पिटल का निर्माण और भजनलाल के नाम पर विश्वविद्यालय बनवाना उनकी प्राथमिकता है। बिश्नोई ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर भेदभाव रहित समान विकास पर जोर देने, प्रत्येक टेल तक पानी और हर वर्ग के उत्थान का प्रयास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static