स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन पर कुमारी सैलजा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसा लगा पीएम नहीं भाजपा नेता बोल रहा था

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 04:11 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि आज ऐसा लगा कि लाल किले से देश को एक प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक भाजपा नेता संबोधित कर रहा था। उन्होंने पार्टी के बारे में बात करने के बजाए देश और देश की जनता के बारे में बात करनी चाहिए थी, महंगाई और बेरोजगारी आज भी कम नहीं हुई है। ये बातें कुमारी सैलजा ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्रचीर से दिए प्रधानमंत्री के संबोधन प्रतिक्रिया देते हुए कही।

युवा बेरोजगारी का तमगा लेकर घूम रहे हैंः कुमारी सैलजा

इसके साथ ही सैलजा ने कहा की पीएम मोदी के दिए भाषण को एक प्रधानमंत्री का भाषण नहीं कहा जा सकता, इस प्रकार का भाषण देना एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। वे किसी पार्टी के नेता बाद में हैं, पहले देश के प्रधानमंत्री हैं। देश की जनता के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें देश और देश की जनता के बारे में बात करनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में भाषण के अलावा और कुछ नहीं होता। देश महंगाई के दौर से गुजर रहा है, युवा बेरोजगारी का तमगा गले में लटकाए घूम रहे हैं। लेकिन  रोजगार के नाम पर केवल आश्वासन मिलता है या तो रोजगार के सपने दिखाए जाते हैं। प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात करते हैं, दूसरे के मन बात सुनना ही नहीं चाहते। लाल किले से दिए गए उनके सभी भाषणों में डायलॉग बाजी हावी रही, क्योंकि इसमें उनका कोई सानी नहीं है।

'प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर'

इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता को जो भी सपना दिखाया उसे धरातल पर आज तक पूरा नहीं किया गया। पीएम ने देश की वर्तमान समस्याओं पर कुछ भी नहीं कहा, भाषण से पेट नहीं भरता। वहीं कांग्रेस नेत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर रहा है। किसानों की आय तो दुगनी नहीं हुई पर फसलों पर लागत खर्च बढ़ती ही जा रही है। पीएम को चाहिए कि वे देश की समस्याओं को समझे, देश के लोगों की मन की बात सुनें, मीठा भाषण देना अलग बात है। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी विपक्ष जनता की आवाज उठाता है, तो किसी न किसी माध्यम से उसकी बोलती बंद कर दी जाती है। पीएम को इस देश का और इस जनता का पीएम बनकर देश और जनता के बारे में सोचना और बोलना चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static