हरियाणा से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूसों पर CM सैनी की प्रतिक्रिया, बोले- पुलिस कर रही कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:05 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में पिछले दिनों में 7 पाकिस्तानी जासूस पकड़े गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) ने हमारे पर्यटकों को उन्हीं के परिवारों के सामने मौत के घाट उतार दिया था। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जो आतंकवाद की बची जमीन है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाए और हमारे जाबाज सैनिकों ने आतंकवाद की उस मिट्टी को मात्र 3 घंटे में मिट्टी में मिलाने का काम किया।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश में छिपकर रहने वाले गद्दारों की एक चेन सी सामने आ रही है। केंद्रीय एजेंसियों के मिलने वाले इनपुट पर हरियाणा पुलिस ने 12 दिनों में 7 जासूसों की गिरफ्तारी किया है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए जासूस पाकिस्तान सैन्य अधिकारियों तक आईएसआई के इशारे पर भारत के सैन्य गतिविधियां, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल सहित अन्य ठिकानों की तस्वीरें और जानकारी पहुंचा रहे थे। इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन सभी पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static