ऐलनाबाद उपचुनाव: चुनावी मैदान में उतरी कुमारी शैलजा ने सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 05:15 PM (IST)

सिरसा(सतनाम):  ऐलनाबाद उपचुनाव के चुनाव प्रचार को अंतिम 2 दिन रह गए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ऐलनाबाद के गांव-गांव में पहुंचकर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं। इस दौरान कुमारी शैलजा ने भाजपा - जेजेपी पर भी जमकर निशाना साधा कहा ये लोग गांव में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी जहां भी यह जाते हैं वहां पुलिस फोर्स ही ज्यादा नजर आती है।  शैलजा ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए इनेलो को भाजपा की बी टीम बताया। शैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्य मंत्री दुष्यत चौटाला के प्रचार में आने पर कहा कि लोग इनके खिलाफ हो चुके है कही जाने की इनकी हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में कोई काम नहीं हुआ किसानों का बुरा हाल है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static