आशा वर्कर मौत मामले में कुमारी सैलजा ने भाजपा-जजपा पर साधा निशाना, कहा- गिद्ध बन गई है गठबंधन सरकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 11:16 AM (IST)

हिसारः पिछले 22 दिनों से यमुनानगर की सभी आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। इसी बीच सोमवार को महिलाएं हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए पंचकूला जा रही थी। इस दौरान पुलिस और आशा वर्करों में धक्का मुक्की हो गई। जिसमें एक पारुल नाम की महिला की बेहोश हो गई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं अब इस मामले में प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर भाजपा-जजपा सरकार को घेरा है।

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने घटना की निंदा करते हुए इसे प्रदेश के लिए बेहद दुखद एवं शर्मनाक खबर बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ धक्का मुक्की में बेसुध हुई आंदोलनरत आशा वर्कर पारुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। क्रोध और संवेदना से मन भरा हुआ है। हरियाणा सरकार सत्ता के लालच में गिद्ध बन चुकी है। 2 बच्चे, मां की ममता से हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए।

उन्हों कहा कि कई हफ्तों से आशा वर्करों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ली। इसके उलट हरियाणा सरकार ने महिलाओं पर बल प्रयोग किया, धक्का मुक्की हुई, गिरफ्तारी की गई। जबकि सरकार को चाहिए था कि आशा वर्करों से बात करके समस्या का समाधान निकालती।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static