फरीदाबाद पहुंची कुमारी शैलजा की जनसंदेश यात्रा, कहा- बाबा फरीद की नगरी बन गया फकीरों का शहर

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 11:34 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव एवं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा आज फरीदाबाद पहुंची, जहां उन्होंने जन संदेश पदयात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेंगे, क्योंकि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। दूसरी ओर कुमारी शैलजा ने फरीदाबाद स्मार्ट सिटी भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज फरीदाबाद की हालत बद से बदतर है। स्मार्ट सिटी की जगह आज फरीदाबाद नरक सिटी बन चुका है।

हरियाणा के फरीदाबाद शहर में जन संदेश पदयात्रा के तहत पहुंची कांग्रेस की दिग्गज नेत्री कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के 10 साल के शासन को लेकर चौतरफा प्रहार किया। जनसंदेश पदयात्रा के तहत कुमारी शैलजा आज फरीदाबाद पहुंची, जहां उन्होंने शहर के सेक्टर 19 से 28 चौराहे तक पदयात्रा की। इस अवसर पर लाखों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लेकर कुमारी शैलजा का स्वागत किया। यह देखकर वो काफी खुश नजर आई। अपनी पदयात्रा के अंतिम पड़ाव पर कुमारी शैलजा ने भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनसमूह को संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हमें जनता का दर्द समझा है और पहचाना है। 

भाजपा का 10 साल का शासन नहीं, कुशासन था: कुमारी शैलजा

बीजेपी पर हमला करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा का 10 साल का शासन नहीं, कुशासन था। प्रदेश सरकार ने बाबा फरीद की नगरी को फकीरों का शहर बना दिया। 1947 के बंटवारे में इस नगरी को नेहरू जी ने बसाया था, जो आज रो रही है और यहां गरीबों की कोई नहीं सुनता। आम लोगों का जीना कठीन हो गया है। लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, चाहे वह बिजली, पानी हो या सड़क हो। आज राज्य स्तर पर काफी भ्रष्टाचार बढ़ गया है।

प्रदेश सरकार चाहती तो फरीदाबाद का नाम भारत के नक्शे पर दिखता: शैलजा

कुमारी शैलजा ने फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के उद्योगों को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के बजाय बल्कि स्लम सिटी बनकर रह गया है। अगर प्रदेश सरकार चाहती तो फरीदाबाद का नाम भारत के नक्शे पर दिखता, लेकिन सरकार काम करना ही नहीं चाहती। कांग्रेस नेत्री ने बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को तीन-तीन मंत्री दे दिए, लेकिन उसका कोई फायदा प्रदेश को नहीं हुआ। सैनी सरकार को अब जनता को हिसाब देना होगा। इस बार प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी, तब जाकर फरीदाबाद शहर और हरियाणा प्रदेश का उद्धार होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static