कुंडू की जन जागृति यात्रा ने रादौर में किया प्रवेश, बोले- प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर निकाली जा रही यात्रा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 04:38 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : 26 जनवरी को नांगल चौधरी से चली महम विधायक बलराज कुंडू के नेतृत्व में निकाली जा रही जन जागृति यात्रा ने आज 20वें दिन जिला यमुनानगर के रादौर विधानसभा के गांव में प्रवेश किया। जहां कई जगह पर इस यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया।
वहीं रादौर के गांव खेड़ी लख्खासिंह में बलराज कुंडू ने सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरियों के नाम पर कौशल रोजगार निगम बनाकर युवाओं का शोषण करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले खेलों के क्षेत्र में हरियाणा नंबर एक पर था। कुंडू ने कहा कि पहले सरकार ने दो साल बाद चुनाव कराकर जहां सरपंचों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया, वहीं अब ई-टेंडरिंग जैसे नियम लागू कर उनके अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने पार्टी के गठन के सवाल पर कहा कि यात्रा के समापन के बाद लोगों से चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)