किसान से ठगी करने वाला 6वां आरोपी काबू

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 02:13 PM (IST)

कैथल (अजय): नकदी दोगुनी करने का झांसा देकर किसान से 1 लाख 70 हजार रुपए ठगने वाले गिरोह से जुड़े 6वें आरोपी को कलायत पुलिस द्वारा जिला फतेहाबाद में रेड मारते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। डम्मी नोट व गाड़ी की लालबत्ती प्राप्त करने तथा उसके हिस्से आई नकदी की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का शनिवार को न्यायालय से 5 दिसम्बर तक 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि थाना कलायत के ए.एस.आई. कश्मीर सिंह ने अपनी टीम में हैड कांस्टेबल तरसेम व एच.सी. मुकेश को शामिल करते हुए जिला फतेहाबाद के थाना रतिया अंतर्गत जलोपुर ढाणी पर दबिश देते हुए ठगी के मामले में वांछित आरोपी रमेश निवासी ढाणी जलोपुर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि थाना सीवन अंतर्गत गांव प्रभोत वासी रमेश के बड़े भाई तरसेम का वर्ष 2015 में एक्सीडैंट हो गया था जिसमें इलाज के लिए उसके लाखों रुपए खर्च हो गए। उसकी तंग हालत को देखकर एक गिरोह के सदस्य ने उसको नकदी दोगुनी करने के सब्जबाग दिखाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static