कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते रेड जोन में आया कुरुक्षेत्र, 12 जनवरी तक लागू रहेगी सख्ती

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 04:25 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): हरियाणा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब कुरुक्षेत्र जिला भी रेड जोन में आ गया है। यहां भी नए नियम लागू हो गए हैं, जिसके चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, मॉल व बाजार शाम 6 बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। आगामी 12 जनवरी 2022 की सुबह 5 बजे तक महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की गाइडलाइन्स लागू रहेंगी। सभी सिनेमाघर, थिएटर व मल्टीप्लेक्स स्पोट्र्स कंपलेक्स, स्टेडियम व स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। किसी बाहरी व्यक्ति अथवा दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

जिला उपायुक्त मुकुल कुमार के अनुसार, जिले में सभी एंटरटेनमेंट पार्क और बिजनेस टू बिजनेस एग्जिबीशन पर भी प्रतिबंध रहेगा। यही नहीं जिले में इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों के कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने की सलाह दी गई है। जिले में बार और रेस्टोरेंट 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ ही संचालित होंगी। प्रदेश में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का दृढ़ता से पालन किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा। वहीं यदि कोई संस्थान इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर 5000 रुपये का जुर्माना होगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static