कुरुक्षेत्र महायज्ञ में गोलीकांड: सोनीपत से दूसरा आरोपी गिरफ्तार, 30 बोर की पिस्टल बरामद

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 08:13 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोलीकांड के दूसरे आरोपी सोनीपत के गांव कासंडी के रहने वाले जयदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे वारदात में प्रयोग की गई 30 बोर पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

वहीं पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी देवेंद्र को भी 3 दिन का रिमांड खत्म होने पर वीरवार को दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे भी जेल भेज दिया गया। अब पुलिस को तीसरे आरोपी सोनीपत के गांव सामड़ी के रहने वाले रोबिन की तलाश है। इसके लिए सीआइए टीमें दबिश दे रही हैं। 

यह था मामला

केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान पंडितों की भोजन व्यवस्था सैनी धर्मशाला में की गई थी, जिसमें बासी खिचड़ी परोसने से पंडित नाराज हो गए व स्वामी को इसकी शिकायत करने स्वामी हरि ओम की कुटिया के बाहर पहुंच गए। उनको रोकने के लिए 2 लोगों ने गोली चला दी। जो लखनऊ से आए पंडित आशीष तिवारी की जांघ पर लग गई, जिसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static