सरकार का किसानों को तोहफा, कुरुक्षेत्र में बनेगा देश का पहला मधुमक्खी पालन विकास केंद्र

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 04:53 PM (IST)

चंडीगढ़:स्वर्ण जयंती वर्ष में राज्य सरकार किसानों को नायाब तोहफा देने जा रही है। सरकार की ओर से देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द्र कुरुक्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है। कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ.अभिलक्ष लिखी शनिवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे। अभिलक्ष लिखी ने कृषि सहयोग में भारत-इजराइल द्विपक्षीय समझौते के तहत कुरुक्षेत्र के गांव रामनगर में बनने वाले देश के पहले एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रामनगर के एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र पर राज्य सरकार की तरफ से 10 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। 
PunjabKesari
इस केंद्र में आधुनिक लैबोट्ररी, प्रोसेसिंग सैंटर, मधुमक्खी पालन के बाक्स बनाने का कार्य करने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए कॉन्फ्रेंस हाल का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से संबधित सभी कार्य समय पर पूरे किए जाने है। किसी भी कीमत पर 30 सितबंर तक इस प्रोजेक्ट को मुकम्मल करना है और अक्तूबर के प्रथम सप्ताह यानि स्वर्ण जयंती वर्ष में ही इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने का प्रयास किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static