जुलाना में पाइप लाइन लगाते समय मिट्टी में दबा मजदूर, दम घुटने से तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:14 PM (IST)

जुलाना(विजेंदर): शहर में रामकली गांव में पाइप लाइन लगाते समय मिट्टी के नीचे दबने से एक प्रवासी मजदूर की हुई मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

बता दें कि किसानों की समस्या को देखते हुए खेतों में पानी निकासी के लिए पाइप लाइन लगाया जा रहा था। इस दौरान मिट्टी गिरने से एक मजदूर उसमें दब गया। उसे आनन-फानन में बाहर निकालने की कोशिश की गई। तब तक दम घुटने से मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान चंदन दास हरिनगर बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static