दर्दनाक हादसा: गुरुग्राम में अपार्टमेंट की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, कई लोगों के दबे होने की अशंका
punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 08:49 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): गुरुग्राम से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है। अपार्टमेंट में निर्माणाधीन छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं हादसे में कई लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है। मौके पर बचाव व रात कार्य जारी है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि द्वारका एक्सप्रेस वे स्थित निर्माणधीन सोसायटी चिंतल सोसाइटी टावर में 7वीं मंजिल में निर्माण के दौरान लेंटर गिर गया है। इस हादसे में 2 मजदूरों की हुई मौत,जबकि 5 से 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक राहत कार्य़ जारी है।