लाडो लक्ष्मी योजना: इस जिले से आए सबसे ज्यादा आवेदन, ये रहा सबसे कम रजिस्ट्रेशन वाला जिला

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:50 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना के लिए प्रदेशभर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित और अविवाहित महिलाओं को मिलेगा, जिनकी मासिक पारिवारिक आय 1लाख रुपये से कम है। पात्र महिलाओं को योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपये भत्ता दिया जाएगा।

परिवार पहचान पत्र (PPP) के आधार पर मिले आंकड़ों के मुताबिक, हिसार जिला पात्र महिलाओं की संख्या में पहले स्थान पर है। नूंह दूसरे, सोनीपत तीसरे और यमुनानगर चौथे स्थान पर हैं। वहीं, सबसे कम संख्या गुरुग्राम जिले में दर्ज हुई है।

पंजीकरण में आई दिक्कत

गुरुवार को योजना के ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत हुई तो कई जिलों में तकनीकी खामियां सामने आईं। फतेहाबाद और सिरसा में साइट बार-बार रिफ्रेश होती रही, जबकि हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में लगे कैंपों में महिलाओं को सर्वर डाउन रहने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। बड़ी संख्या में महिलाओं को बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही लौटना पड़ा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static