खेत में लगी अाग से लाखों की फसल जलकर राख, सरकार से मुअावजे की मांग(video)

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 06:08 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना बरोदा रोड पर बाई पास के पास अाज अचानक गन्ने के खेतों मेंअाग लग गई। अाग लगने से चार एकड़ से भी ज्यादा गन्ने की फसल जलकर रख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोहाना फायर विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची। जिसके एक घंटे के बाद अाग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद किसान को लाखों का नुक्सान हुअा है। अब किसान सरकार ने उसकी जली हुई फसल की गिरदावरी करवा कर मुअावजे की मांग कर रहा है 
PunjabKesari
पीड़ित किसान ने बताया कि 11 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर 7 एकड़ में ईख व बाकी में गेहूं की फसल उगा रखी थी। दोनों ही फसल पक कर पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी। जिसे एक दो दिन के अंदर काट लिया जाना था। उसमें अचानक अाग लग गई जिसने देखते ही देखते सारी फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
PunjabKesari
इतना ही नहीं आग लगने से खेत लगे ट्यूबवैल का इंजन भी जलकर राख हो गया और ईख में रहने वाले पशु गादड़, 4 कुत्ते के बच्चे, खरगोश जलकर मर गए 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static