लाखों रुपए का इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ के 36 ठिकानों पर रेड, मोबाइल, सिम कार्ड समेत कई कागजात बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 06:38 PM (IST)

रोहतक (दीपक): हरियाणा पुलिस के वांछित गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के गैंग को तोड़ने  और गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा पुलिस ने रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत, दिल्ली में 36 ठिकानों पर एक साथ रेड की है। इस रेड में 4 डीएसपी 13 इंस्पेक्टर 350 पुलिस कर्मचारियों ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के साथियों तथा रिश्तेदारों कि घरों को खंगाला। इस दौरान 19 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 14 बैंक पासबुक, तीन चेक बुक, 9 आधार कार्ड व 5 डायरी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। इस अभियान के दौरान जो भी सामान बरामद हुआ है। उसकी गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस भाऊ को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में है।

बता दें कि भाऊ गैंग का सरगना हिमांशु हत्या समेत कई मामलों में पुलिस की गिरफ्त से बाहर से है। जिस पर हरियाणा पुलिस ने 1 लाख 55 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा है। ऐसी सूचनाएं हैं कि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर हिमांशु विदेश में जाकर बैठा है और वहीं से अपने गैंग का संचालन कर रहा है। कई लोगों को फिरौती के लिए फोन भी किया है। इसी के चलते रोहतक पुलिस रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिमांशु के बारे में जानकारी लेने के लिए रोहतक जिले के भाली आनंदपुर, सुंडाना, गुढान और रिटोली गांव समेत कई जगहों पर छापेमारी की है।

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रविंद्र ने बताया कि हिमांशु भाऊ के परिजन और रिश्तेदार उसे आर्थिक तौर पर मदद कर रहे हैं। उसी गठजोड़ को तोड़ने के लिए यह छापेमारी की गई है। पहले भी हिमांशु के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। उस दौरान जो सामान मिला था उसके आधार पर भी पुलिस को कई सुराग हाथ लगे। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिलहाल गहनता से जांच जारी है। सुराग हाथ लगते ही उसे काबू किया जाएगा।  

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static