यमुनानगर में डायल 112 का कारनामा...शख्स की गाड़ी से उड़ाए लाखों रुपए, हिरासत में 3 पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 02:39 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : जिन पुलिसकर्मियों के हाथ में लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है। अगर वही पुलिस लोगों को लूटने लग जाएगी तो फिर आप क्या करेंगे। यमुनानगर में डायल 112 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी ने एक शख्स से करीब 7 लाख लूट लिए लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच भी लिया।


बता दें कि हरियाणा में जहां डायल 112 को सरकार ने क्विक सेवा के लिए तैनात किया था और प्रदेश भर में इसकी तारीफ हो रही थी तो वहीं अब डायल 112 की छवि को धूमिल करने वाला मामला यमुनानगर से सामने आया है जहां डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत आई है कि योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने हिमाचल निवासी एक शख्स के साथ लूट की है। 


7 लाख रुपए लेकर हुए थे रफूचक्कर


शिकायत में पांवटा साहिब के रहने वाले अनिल ने बताया कि उसका हिमाचल में एक होटल और कॉलेज है जिसके फर्नीचर खरीदने के लिए वह 7 लाख लेकर अपनी कार से यमुनानगर की तरफ जा रहा था। रास्ते में प्रताप नगर के बाद उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी। उसने स्टूडेंट समझकर उसे बिठा लिया। कुछ देर बाद युवक ने पानी पीने के लिए कार रुकवाई और फिर से वह चल पड़े। थोड़ी ही देर बाद मोबाइल नेटवर्क का बहाना बनाकर उस युवक ने फिर से कार रुकवाई। उसके बाद उसने एक फोन कॉल की और चंद सेकंड में वहां डायल 112 पहुंची और उसमें 3 लोग पुलिस वर्दी में और एक सादी वर्दी में तैनात था। जिसके बाद पांचों ने मिलकर उसकी कार की तलाशी ली और उसकी कार में बैग में रखे मौजूद 7 लाख लेकर वह सभी रफूचक्कर हो गए। 


मुख्य आरोपी और उसके साथी फरार 


वहीं एक राहगीर ने पीड़ित को प्रताप नगर पुलिस थाने का नंबर दिया जिसके बाद मौके पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी पहुंची और उसकी शिकायत ली। एसएचओ राकेश राणा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मुख्य आरोपी और उसके साथी अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को काबू कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static