माइनर टूटने से भूमि हुई जलमग्न, 2 एकड़ फसल हुई नष्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 10:45 AM (IST)

तोशाम (भारद्वाज) : गांव दूल्हेड़ी में निगाना हिल माइनर के टूटने से एक किसान की 2 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई। किसान जयसिंह ने बताया कि वीरवार की रात को लगभग अढ़ाई बजे माइनर टूट गई और उसकी 2 एकड़ गेहूं की फसल में पानी भर गया जिसके कारण उसकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई।

पीड़ित किसान ने बताया कि उसके पास 2 ही एकड़ गेहूं की फसल थी जो पानी भरने से बर्बाद हो गई। इससे पहले भी माइनर टूटने से उसकी बाजरे की फसल खराब हो गई थी। किसान ने बताया कि वह खेती बाड़ी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

अब उसके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। किसान ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई है। इस बारे में सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. अंसुल कादयान ने बताया कि निगाना हिल माइनर टूटने की सूचना मिलते ही माइनर का पानी बंद करवा दिया था और जल्द ही उसे ठीक करवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static