नामचर्चा घर में लंगर का प्रबंध, 10 लाख लोगों के लिए बन रहा खाना

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 11:04 AM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण):हरियाणा में जो हालात डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर चल रहे हैं, उससे हरियाणा सरकार व पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। एक तरफ जहां हरियाणा के सभी जिलों में धारा 144 लगाई गई हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार की अोर से कोशिश की जा रही है कि हालात न बिगड़े। दावा किया जा रहा है कि पंचकूला में 10 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। डेरा के नामचर्चा घर में डेरा प्रेमियों के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है। जहां सैकड़ों की संख्या में डेरा प्रेमी लंगर तैयार कर रहे हैं। लंगर के तैयार हो जाने के बाद पंचकूला में अलग-अलग जगह बैठे डेरा प्रेमियों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि लोग अपनी अपनी जगह पूरी तरह से डटे रहें। 
PunjabKesari
डेरा प्रेमियों के लिए लंगर की सेवा कर रहे सेवादारों ने कहा कि दिन रात करीब 10 लाख प्रेमियों के लिए लंगर का प्रबंध किया जा रहा है। नामचर्चा घर के पीछे सैकड़ों की संख्या में सेवादार बैठे हैं, जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static