आईटीआई में आवेदन से वंचित युवाओं के लिए आखिरी मौका, जल्दी करें

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 08:04 PM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए कल आवेदन का अंतिम दिन है। दाखिले के लिए रविवार तक आवेदन जारी रहेंगे। आवेदन की प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू हुई थी। अब तक तीन बार आवेदन की तारीख बढ़ाई जा चुकी है। कुल सीटों के मुकाबले जिले में आवेदन इस बार काफी ज्यादा मिले हैं। जिले की सात आईटीआई में कुल 1828 सीटें हैं। इन सीटों के लिए 6845 आवेदन मिले हैं।

वहीं, एनआईटी स्थित आईटीआई में अब तक सबसे अधिक तीन हजार आवेदन मिले हैं। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची होगी। काउंसलिंग पोर्टल पर छात्रों को ट्रेड व आईटीआई में दाखिला मिलेगा। आईटीआई की ओर से मेरिट सूची व सीट अलॉटमेंट संबंधित जानकारी समय-समय पर वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

एनआईटी-5 स्थित आईटीआई के प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि दाखिले के लिए आवेदन का दौर चार अक्तूबर तक जारी रहेगा। इसके बाद विभाग की ओर से सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी। आवेदन से वंचित युवाओं को इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static