MBBS छात्रों के धरने पर पहुंचे सुरजेवाला, आधी रात हुए लाठीचार्ज को बताया शर्मनाक

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 04:17 PM (IST)

रोहतक: सरकार की बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों को अब विपक्ष का भी साथ मिलने लगा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी रोहतक में एमबीबीएस छात्रों के धरने पर पहुंचे। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बॉन्ड पॉलिसी की शुरुआत करने की निंदा करते हुए सुरजेवाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। यही नहीं रोहतक पीजीआई में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले आधी रात को छात्रों के धरने से जबरन उठाने को लेकर भी सुरजेवाला ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

 

PunjabKesari

 

ट्विटर के माध्यम से खट्टर सरकार पर सुरजेवाला ने बोला हमला

 

 

PunjabKesari

 

मुख्यमंत्री ने यू-टर्न लेकर बॉन्ड पॉलिसी में बदलाव का किया था ऐलान

 

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एमबीबीएस में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए 2020 में सर्विस बॉन्ड पॉलिसी लागू की गई थी, जिसके तहत अग्रिम रूप से 40 लाख रुपए भरवाए जाते रहे हैं। पॉलिसी के अनुसार हरियाणा से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक छात्र को सात साल तक हरियाणा में सरकारी तौर पर अपनी सेवाएं देना आवश्यक है। जो भी एमबीबीएस पूरी करने के बाद इस बॉन्ड का उल्लंघन करता है, उसके 40 लाख रुपए जब्त कर लिए जाएंगे। वहीं वर्ष 2021 और 2022 के बैच के छात्र इस पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं। छात्राओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर ने घोषणा की थी कि छात्रों से अग्रिम सर्विस बॉन्ड के रूप में 40 लाख नकद नहीं लिए जाएंगे, बल्कि छात्र छात्राओं के नाम से बैंक से इतने ही रुपए का लोन ले लिया जाएगा। हालांकि छात्रों ने मुख्यमंत्री की बात को ठुकराते हुए बॉन्ड पॉलिसी को तुरंत प्रभाव से खत्म करने की मांग रखी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static