वकीलों ने फूंका राज्यमंत्री कृष्ण बेदी का पुतला, कहा- मांफी मांगे मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 04:36 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): वकीलों पर तीखी टिप्पणी करने के बाद हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के खिलाफ वकीलों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने आज फतेहाबाद में विरोध स्वरूप राज्यमंत्री कृष्ण बेदी का पुतला फुका।
PunjabKesari, apology, lawyer, demonstration
वकीलों ने कहा कि राज्यमंत्री अपने बयान को लेकर माफी मांगे। एडवोकेट विनय शर्मा ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री कृष्ण बेदी ने वकीलों के बारे में जो टिप्पणी की है उसको सुनकर लगता है  कि मंत्री की भाषा में शालीनता नहीं है। 
PunjabKesari, apology, lawyer, demonstration
शर्मा ने कहा कि मंत्री अपने शब्दों की मर्यादा भूल कर बात कर रहे थे। ऐसे में बार काउंसिल फतेहाबाद की तरफ से मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कोर्ट में दायर किया जाएगा। इसके अलावा फिलहाल मंत्री को कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है।
PunjabKesari, apology, lawyer, demonstration
गौरतलब है कि 17 नवम्बर को फतेहाबाद में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में बेदी ने वकीलों के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि ''वकीलों से देश की सारी जनता दुखी है''। जिसके बाद से पूरे प्रदेश के वकील गुस्से मेें है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static