अंबाला में पार्किंग विवाद को लेकर वकीलों ने किया हड़ताल
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 12:35 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : में वकीलों ने सोमवार को पार्किंग विवाद को लेकर हड़ताल कर दी। जिसके बाद वकीलों मिनी सचिवालय का रास्ता रोक कर अपना विरोध दर्ज कराया। वकीलों का आरोप है कि वे जहां अपने वाहन पार्क करते थे, उस पार्किंग स्थल को ठेके पर दे दिया गया है। इसकी सूचना उनको नहीं दी गई। इसके बाद अचानक उनकी पार्किंग पर रोक लगा दी गई। जिसके बाद उन्हें ये रास्ता अपनाना पड़ पर रहा है। वकीलों का कहना है जब तक उन्हें पार्किंग नहीं मिलेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
पार्किंग को ठेके पर देने से पहले वकीलों को सूचना देनी चाहिए थी
अंबाला मिनी सचिवालय के नजदीक खाली पड़ी जगह को पिछले कई सालों से वकील पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। जहां वकीलों ने शेड भी डलवा रखे हैं। लेकिन अब प्रशासन ने उस जगह को ठेकेदार को पार्किंग के लिए दे दिया है। जिसके चलते सोमवार को वकीलों को उस स्थान पर वाहन पार्क नहीं करने दिया गया। इसी बात से खफा होकर वकीलों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया और मिनी सचिवालय के नजदीक रास्ते को रोक दिया।
जबतक स्थायी हल नहीं तबतक हड़ताल जारी रहेगीः प्रदर्शनकारी
वहीं वकीलों के हड़ताल करने और रोके जाने से सचिवालय आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वकीलों ने आरोप लगाया कि यह प्रशासन के तानाशाही भरे रवैये का दर्शाता है। उन्हें इसकी जानकारी पहले दी जानी चाहिए थी। वह अब अपने वाहन कहां पार्क करें। जब इसका कोई स्थायी हल नहीं निकलता तब तक वे वर्क सस्पेंड जारी रखेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)