''गोली ना लगती तो 2-4 आतंकियों को पछाड़ देता पोता'', लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत पर बोले दादा हवा सिंह
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:25 PM (IST)

करनालः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन आतंकियों द्वारा निहथे लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस गोलीबारी में हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले विनय नरवाल की मौत हो गई है। वह नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे। तकरीबन एक सप्ताह पहले ही विनय नरवाल की शादी हुई थी। लेकिन बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद घर में खुशियां मातम में बदल गई और परिवार वालों पर भी दुखों का पहाड़ टूट चुका है। वहीं, करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद भी विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे। इसके अलावा भाजपा के स्थानीय विधायकों समेत कई लोग परिवार के बीच मे पहुंच रहे हैं।
16 अप्रैल को पोते की शादी हुई थीः विनय नरवाल के दादा
विनय नरवाल के दादा हवा सिंह ने कहा कि आतंकियों को पड़कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। दादा हवा सिंह ने बताया कि उनका पोता कोच्चि में पोस्टिंग पर तैनात था। दादा ने कहा कि अगर विनय को गोली ना लगती तो 24 लोगों को वह वहीं पछाड़ सकता था। इस हमले का बदला जरूर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी 16 अप्रैल को पोते की शादी हुई थी और 19 अप्रैल को धूमधाम से रिसेप्शन की गई थी। घर में खुशियां थी कब मातम में बदल गई पता ही नहीं चला।
एक कायराना घटनाः BJP MLA
करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने परिवार के बीच पहुंचकर मीडिया से बातचीत में कहा कि बहुत ही दुख की घटना है। एक कायराना घटना की गई है। घटना के बाद पूरे देश में रोष है। 3 दिन पहले ही विनय की शादी हुई थी। पत्नी के सामाने धर्म पूछकर पति की हत्या कर दी हो। पहलगाव में पहले ऐसी घटना कभी नहीं हुई। आतंकियों ने एक कायराना तरीके से पुलिस की वर्दी में आकर इस घटना को अंजाम दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)