ड्यूटी पर मोबाइल देख रहा था लाइफगार्ड, डांटकर मोबाइल लिया तो उठाया ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एक व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कैथल के रहने वाले पंकज के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है। कि पीड़ित जिस सोसाइटी में रहता है उस सोसाइटी में आरोपी लाइफगार्ड की नौकरी करता है। अपनी ड्यूटी के दौरान आरोपी फोन का प्रयोग कर रहा था तो पीड़ित ने उसका मोबाइल ले लिया। अगले दिन जब आरोपी ने उससे माफी मांगी तो पीड़ित ने आरोपी को उसका फोन वापस कर दिया था। इसी रंजिश के चलते उसने 27 जुलाई की शाम को शराब का सेवन किया और व्हाट्सएप कॉल कर उससे 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

आपको बता दें कि 6 जुलाई को एक व्यक्ति ने नाहरपुर रूपा चौकी पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 27 जुलाई की रात को किसी ने उसे व्हाट्सएसप कॉल कर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद बार-बार उस अज्ञात द्वारा इससे 50 हजार रुपए ट्रांसफर करने की धमकी दी गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी जिसके बाद पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static