प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गोहाना तहसील कार्यालय में लगी लाइन, 3 घंटे में आता है नंबर

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 04:07 PM (IST)

गोहाना (सुशील जिंदल) : गोहाना शहर में सोनीपत रोड पर स्थित उपमंडलीय परिसर में तहसील कार्यालय में लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए करीब तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। समय पर काम नहीं होने पर लोगों की लाइन लग जाती है। लोगों का आरोप है कि कर्मचारी परिचित लोगों का काम पहले करते हैं। विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलदार के हस्ताक्षर करवाने होते हैं। बाद में ही प्रमाण पत्र बन पाते हैं। इसके साथ ही शपथ पत्रों पर भी लोग तहसील कार्यालय में हस्ताक्षर कराने के लिए पहुंचते हैं। 

गोहाना तहसील में प्रमाण पत्र बनवाने आने वालों का कहना है कि अधिकारी समय पर सीट पर नहीं बैठते हैं, जिसके चलते उनका काम देर से हो पाता है। लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग अंदर जाकर अपना काम करवा लेते हैं, जिससे लाइन में लगने वाले लोगों को करीब तीन घंटे तक अपने नंबर के लिए इंतजार करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि लाइन में लगने के बाद एक घंटे के अंदर उनके काम होने चाहिएं। अधिक समय लगने से लोगों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।

वहीं जब इस बारे में एसडीएम आशीष वसिष्ठ से बात की तो उन्होंने बताया इस समय एक दिन में 15 सौ के आस पास रोजाना प्रमाण पत्र बनाए जा रहे है। काम ज्यादा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। प्रमाण पत्र बनवाने आने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एक खिड़की और खोली जा रही है ताकि समय में अल्टीनेटर दिन में ही उसका काम हो सके और प्रमाण पत्र बनवाने आने वालों को दोबारा न आना पड़े। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static