शराब गोदाम में आग का तांडव, आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटो मशक्कत के बाद पाया काबू

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 07:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-52 आरडी सिटी के पास बने एक शराब के गोदाम में आज भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दमकल अधिकारियों ने बताया कि यहां डिस्कवरी वाइन के नाम से एक शराब का गोदाम है। इसमें आज सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पहले एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग अधिक होने के कारण यहां आसपास के दमकल केंद्रों से करीब आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। आग लगने के कारण कई शराब की बोतलें फटने लगी जिससे आग और तेजी से फैलने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। 

 

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कोई ठोस कारण तो नहीं पता लगे हैं। हालांकि प्रारंभिक तौर पर गोदाम में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। शराब और गत्ते की पेटियां होने के कारण आग तेजी से फैल गई जिसे नियंत्रित करने में काफी परेशानी आई। फिलहाल आग लगने के असल कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static