कॉलोनी की समस्या लेकर तहसीलदार के पास पहुंचे दर्जनों लोग, सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 08:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बीडीओ कॉलोनी फर्रुखनगर वार्ड नंबर 5 के दर्जनों महिला पुरुष एवं बुजुर्ग सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सीवरेज ओवरफ्लो की गंभीर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 महीनों से कॉलोनी में सीवरेज का गन्दा पानी लगातार ओवरफ्लो होने से गलियों में गंदगी फैली हुई है। जिससे लोगों का चलना-फिरना तो दूर घर में रहना भी मुश्किल हो गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

इस गंदे पानी के कारण जहां जहरीले मच्छर मक्खी पनप रहे हैं तथा पानी से कीड़े निकलकर घरों में प्रवेश कर रहे हैं। जिससे बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। जबकि इस समस्या को लेकर वह कई बार नगरपालिका अध्यक्ष व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कर चुके हैं और लिखित शिकायतें भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले में बहते सीवरेज के गन्दे पानी से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए हालात और भी खतरनाक हो रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में हेमंत सैनी, सोनू सैनी, राजेन्द्र, विनोद, प्रदीप, सुनील, प्रमोद, मोहित, सुरेश, शिवप्रकाश, रमेश कुमार, के.के. वर्मा, नीरज कुमार, महेश, सुभाष, महेश मित्तल सहित कॉलोनी की महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे। इस पर तहसीलदार सज्जन कुमार ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मौका मुआयना किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से समस्या का स्थायी समाधान करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static