रेवाड़ी में शराब तस्करी के आरोपी की जिला परिषद चुनाव में जीत, देखें विजयी उम्मीदवारों की पूरी सूची

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 04:12 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र): जिला परिषद के 18 वार्ड व 7 खंडों में पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती के बाद आज मतगणना हुई और ईवीएम में दर्ज लोगों का फैसला घोषित किया गया। राजकीय कन्या महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं।

 

PunjabKesari

 

केंद्रीय मंत्री के समर्थकों की हार, पूर्व मंत्री की पत्नी को भी मिली निराशा

 

शहर के सबसे हॉट वार्ड नंबर 11 में कांग्रेस समर्थित मनीराम ने बाजी मार ली है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के दो खास समर्थक मनोज पहलवान व राजबीर भी चुनाव लड़ रहे थे। दोनों को कांग्रेस उम्मीदवार के सामने हार का सामना करना पड़ा। वहीं शराब तस्करी के मामले में पुलिस की कस्टडी से फरार होने वाले आरोपी और वार्ड नंबर-3 से प्रत्याशी जीवन हितैषी उर्फ लाला ने भी जीत दर्ज की है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 में पूर्व मंत्री बिक्रम ठेकेदार की पत्नी व पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी को शारदा यादव के सामने हार का सामना करना पड़ा।

 

जिला परिषद में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की सूची

 

वार्ड    विजयी उम्मीदवार

 

वार्ड 1  विनोद

वार्ड 2   शारदा

वार्ड 3   लाला जीवन हितेषी

वार्ड 4   नीरज

वार्ड 5   सरिता

वार्ड 6   सुरेंद्र माडिया

वार्ड 7   मीनाक्षी

वार्ड 8   जयसिंह

वार्ड 9   लक्ष्मी

वार्ड 10  सरोज मेहरा

वार्ड 11  मनीराम

वार्ड 12  रणधीर गढ़ महेश्वरी

वार्ड 13  निरंजन पटवारी

वार्ड 14  सज्जन कुमार

वार्ड 15  रेखा देवी

वार्ड 16  मीना कुमारी

वार्ड 17  महेंद्र कुमार

वार्ड 18  नीलम

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static