गांधी जयंती पर कैथल में धड़ल्ले से बिकी शराब, ठेकेदारों ने ड्राई-डे का उड़ाया मखौल

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 08:26 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): एक तरफ जहां पूरा देश आज गांधी को जयंती पर बापू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं दूसरी और गांधी जयंती का फायदा उठाते हुए कैथल जिले के ठेकेदार अधिकारियों के साथ सेटिंग कर ड्राई-डे पर भी शराब बेंच रहे हैं। 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को सरकार द्वारा ड्राई-डे घोषित किया हुआ है। इसलिए इस दिन शराब के ठेकों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध होता है, लेकिन जिले शराब ठेकेदार कानून व्यवस्था को धता बताते हुए धड़ल्ले से शराब बेंच कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

बता दें कि आज हरियाणा के कैथल जिले में गांधी जयंती पर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से शहर के तमाम ठेकों पर शराब बेची गई। कहीं ठेके के शटर की छोटी विंडो से तो कहीं शटर के नीचे से बोतल पकड़ाई गई। मीडिया द्वारा प्रशासन के संज्ञान में मामला लाने के बाद एक्साइज विभाग हरकत में आया। अपनी टीम के साथ शराब की बिक्री कर रहे ठेके पर पहुंचे, परंतु तब तक ठेकेदारों को विभाग की टीम द्वारा की जा रही चेकिंग का पता चल गया था। इसलिए वह अपने शराब के ठेकों को बंद कर वहां से निकल लिए।   

शहर की इन ठेकों पर बिकी शराब

पुराने बस स्टैंड स्थित अंग्रेजी ठेके के आगे बैठे करिंदों द्वारा उसके पास लगते होटल में बेची गई। इसके साथ ही अंबाला रोड स्थित अंग्रेजी ठेके पर सरेआम शटर के नीचे से और ढांड रोड स्थित अंग्रेजी ठेके के पीछे से तो वहीं न्यू बस स्टैंड के पास ठेके की बैक साइड से शराब बिकी। जींद रोड स्थित बीडीपीओ ऑफिस के सामने अंग्रेजी ठेके के सामने स्कूटी पर बैठ कर दो करिंदों ने शराब की बिक्री की। इसी तरह भगत सिंह चौंक पर पीछे के दरवाजे से सरेआम शराब बेची गई।

 मीडिया द्वारा मामला उठाए जाने के बाद विभाग के AETO डॉ दिनेश काजल अपनी टीम के साथ ठेकों पर चेकिंग करने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें पहले जांच की सूचना मिल चुकी थी। जिसके कारण AETO के वहां पहुंचने से पहले दुकानदार ठेका बंद कर गायब हो गए। जिसके चलते अधिकारियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

इस मामले को लेकर एक्साइज विभाग के AETO डॉ दिनेश काजल ने बताया कि 2 अक्टूबर को सरकार द्वारा ड्राई डे घोषित किया हुआ है। इसीलिए इस दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी होती है। अगर कोई भी ठेकेदार इसकी अवहेलना करता है तो विभाग द्वारा उसका लाइसेंस एक हफ्ते के लिए अस्थाई तौर पर रद्द करने का प्रवधान है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उन्हें कोई भी ऐसी अनियमिताएं नहीं मिली है। फिर भी यदि मीडिया के पास इससे संबंधित कोई वीडियो या फोटो है तो वह विभाग को दे हम उसे पर कार्रवाई करे

                           (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
                           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static