जींद उपचुनाव में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची जारी, यहां देखें

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 09:37 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): एसडीएम एवं जींद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिहिन्त कर सूची जारी कर दी गई है। कुल 174 मतदान केन्द्रों में से 26 अति संवेदनशील तथा 32 मतदान केन्द्र संवेदनशील बूथों की श्रेणी में आते है।

अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में खेड़ी तलोड़ा गांव के बूथ नम्बर 4, कण्डेला गांव के बूथ नम्बर 13, 14,15,16, हैबतपूर गांव के बूथ नम्बर 24, 25, निर्जन गांव के  बूथ नम्बर 33, 34 तथा 35, पिण्डारी गांव के बूथ नम्बर 36 तथा 37, जाजवान गांव के बूथ नम्बर 151, 152, जींद शहर के बूथ नम्बर 38, 43, 46, 49, 50, 63, 64, 66, 67, 84, 85, 107 तथा 112 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में शामिल है।

जींद उपचुनाव खास के साथ रिस्की भी, जनता तय करेगी अपना MLA

संवेदनशील मतदान केन्द्रों सूची में कैरखेड़ी गांव के बूथ नम्बर 21, निर्जन गांव के बूथ नम्बर 33, 34, 35, जींद शहर के बूथ नम्बर 39, 40, 42, 51, 54, 55, 60, 65, 68, 70, 74, 75, 77, 78, 83, 87, 88, 94, 97, 99, 105, 106, 121, 122, संगतपूरा गांव के बूथ नम्बर 148 तथा 149, बरसोला गांव के बूथ नम्बर 135 तथा 136, जींद शहर के बूथ नम्बर  शामिल है। जींद उपचुनाव को लेकर जींद जिले की पुलिस हाई अलर्ट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static