SRS ग्रुप का कारनामा: एक ही प्राॅपर्टी पर लिया दो बैंको से 200 करोड़ का लोन

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 12:51 PM (IST)

फरीदाबाद: अाशियाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले एसअारएस ग्रुप ने एसबीअाई और केनरा बैंक से एक ही प्रापर्टी के ऊपर करीब 200 करोड़ रुपए का लोन ले लिया। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अजीत सिंह ने पुलिस अायुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों को भेजी शिकायत में एसअारएस ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई के साथ- साथ  बैंक के अधिकारियों की भूमिका की मांग की जांच की है। पुलिस अयुक्त ने मामले की जांच अार्थिक अपराध जांच शाखा को सौंप दी है। 
 

पुलिस आयुक्त को एसबीअाई के मुख्य प्रबंधक अजीत सिंह ने दी शिकायत में बताया कि एसआरएस ग्रुप ने सेक्टर-87 में राॅयल हिल्स के नाम से हाउसिंग सोेसायटी बनाई। इसमें करीब 200 फ्लैट बनाए गए। एसअारएस ग्रुप ने इसके लिए एसबीआई से 90 करोड़ का लोन लिया था। वर्ष 2013 में एसबीआई को पता चला कि एसअारएस राॅयल पर ही ग्रुप ने केनरा बैंक से भी करीब 104 करोड़ रुपए का लोन ले रखा है। वर्ष 2017 में केनरा बैंक ने सोसायटी में लोन न चुकाने पर प्रापर्टी को सील कर कब्जे में लेने का नोटिस चिपका दिया और अखबारों में भी इसका इश्तहार दे दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static