पानीपत में मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक का कारनामा, असली सोने के बदले कस्टमर को थमा दिया नकली सोना

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 09:48 AM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : आज कल लोग सोने के चोरी होने के डर से बैंक में सोना रखते हैं। वहीं पानीपत जिले में मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक द्वारा बड़ा फ्रॉड सामने आया है। यहां बैंक में रखें असली सोने के बदले कस्टमर को नकली सोना थमा दिया गया। 

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 19 तोले सोना बैंक में रखा हुआ था और जब वह लेकर गया तो सुनार से चेक करवाया तो उन्होंने उसको नकली बताया। वहीं दूसरे कस्टमर का 9 तोले सोना रखा हुआ था वह नकली मिला। 

पीड़ित का आरोप बैंक वालों ने बदला 

बैंक ब्रांच मैनेजर का कहना है कि एक पैकेट खोला गया है जो डाउटफुल था वह लो क्वालिटी का मिला है जिसमें कुछ गड़बड़ी के चलते इसकी चेकिंग करवाई है। वहीं जब उनसे इसकी जिम्मेदारी के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि वह एक महीना पहले ही यहां पर आए हैं यह सोना उनके टाइम में नहीं रखा गया था। जिस उपभोक्ता का 19 तोले सोना नकली पाया गया है। उसके बारे में बैंक कर्मचारी का कहना है कि उनके यहां से पैकेट भेज दिया गया था, उसके बाद उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। वही दोनों उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत संबंधित थाना में दे दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static