हरियाणा में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, दुकानदारों के समय में भी किया गया बदलाव

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 02:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर ने दी है। दुकानदार पहले 7 से 12 बजे तक दुकान खोलते थे, लेकिन अब इस समय में बदलाव करते हुए 9 से 3 कर दिया गया है। ऑड- इवन फार्मूला अगले और 1 हफ्ते तक लागू रहेगा। इसके साथ ही  प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 30 जून तक बंद रहेंगे। सीमित संख्या के साथ मॉल्स को भी खोलने की सरकार ने इजाजत दे दी है।

सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को कुछ छूट देते हुए एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,132 हो गई. जबकि इस महामारी के 1,868 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,53,937 पर पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23,094 है। जबकि इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7,22,711 हो गई हैं। यही नहीं, राज्य में स्वस्थ होने की दर 95.86 प्रतिशत है, तो संक्रमण की दर 8.44 प्रतिशत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static