पिस्तौल दिखाकर दुकानदार को लूटने का प्रयास, मुंह पर कपड़ा बांधकर आए 2 युवक... शोर मचाने पर बाइक छोड़कर भागे

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 03:57 PM (IST)

पानीपत(सचिन):  पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के गांव डाहर में एक दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूटने का प्रयास किया गया। दो बाइक सवार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया, लेकिन दुकानदार के शोर मचाने पर वे अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना 31 दिसंबर दोपहर की की है। अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बस अड्डे पर गुप्ता फैक्ट्री के सामने कॉस्मेटिक और अन्य सामान की दुकान है। वे अपनी दुकान से मजदूरों के पैसे ट्रांसफर करने का काम भी करते हैं। घटना के दिन वे दुकान पर बैठकर एक मजदूर के पैसे भेज रहे थे।

तभी मुंह पर कपड़ा लपेटे दो युवक बाइक (नंबर HR 40 G 0536) पर आए। उन्होंने अशोक कुमार को पिस्तौल दिखाकर लूटने का प्रयास किया। अशोक कुमार ने तुरंत शोर मचाया, जिससे पास की फैक्ट्री से मजदूर दौड़कर मौके पर आ गए।
भीड़ बढ़ती देख दोनों युवकों ने अपनी बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद वे बाइक वहीं छोड़कर पैदल ही गांव की तरफ भाग गए। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में ले लिया। इसराना थाना पुलिस ने अशोक कुमार के बयान के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static