हरियाणा में 1 सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन, सरकार ने आदेश किए जारी
punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 06:21 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा यानि लॉकडाउन 1 सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। सरकार ने इसकी अवधि 12 जुलाई तक बढ़ाई दी है। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र और क्रैच केंद्र 31 जुलाई 2021 तक बंद रहेंगे। सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खोली जा सकेंगी। मॉल जरूरी हिदायतों के साथ सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकते हैं। रेस्टोरेंट, बार भी बैठने की क्षमता 50 प्रतिशत के साथ सुबह 10 बजे तक शाम 10 बजे तक खोले जा सकेंगे।
इसके साथ ही धार्मिक स्थल भी खुल सकेंगे, लेकिन उनमें एक समय में 50 लोगों से ज्यादा की भीड न हो तथा सभी नियमों की अनुपालना की जाए। कॉरपोरेट ऑफिस को भी शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन जिसमें कोविड गाइडलाइन की पालना प्रभावी रूप से सुनिश्चित करनी होगी। विवाह समारोह व अंतिम संस्कार में 50 लोग उपस्थित हो सकेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?