लॉकडाऊन : हरियाणा पुलिस ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के लिए बनाया नया सिस्टम

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य में कोविड-19 लॉकडाऊन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के लिए एक कारगर प्रणाली स्थापित की गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि पंचकूला में स्थापित राज्य सरकार के एकीकृत ‘राज्य कोविड-19 नियंत्रण कक्ष’ में तीन डी.एस.पी. को विशेष रूप से तैनात किया गया है, जो लॉकडाऊन के मद्देनजर राज्य भर में आवश्यक सामान, वाहन और मैन-पावर की आवाजाही में पुलिस के साथ आम जनता को होने वाली समस्याओं से संबंधित मामलों में सहायता करेंगे। सभी तीन डी.एस.पी. एक डी.आई.जी. रैंक के अधिकारी की निगरानी में काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static