मंडी गेट के बाहर लगी वाहनों की लंबी लाइनें, किसानों ने मंडी अधिकारियों पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 06:21 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : भले ही सरकार ने बाजरे की सरकारी खरीद शुरू कर दी हो लेकिन दादरी की अनाज मंडी में अपनी बाजरा की फसल बेचने के लिए किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान जहां अपने वाहनों के साथ अल सुबह से लाइनों में लगने के बाद भी फसल नहीं बेच पा रहे हैं। वहीं मंडी अधिकारी अपने चेहतों को टोकन देने के साथ वाहनों को बैक डोर से एंट्री करवा रहे हैं। किसानों ने सरकार से खरीद प्रणाली को सरलीकरण करने के साथ प्रत्येक किसान की फसल खरीदने की मांग की। 

PunjabKesari

बता दें कि सरकार द्वारा बाजरे की खरीद 25 सितंबर से शुरू कर दी। इसके बावजूद तीन दिन तक दादरी की मंडी में बाजरा खरीद शुरू नहीं हो पाई। बाद में किसानों के विरोध को देखते हुए बाजरे की खरीद शुरू की गई तो किसान अपनी फसल लेकर अल सुबह से वाहनों के साथ मंडी में पहुंचे। वीरवार को करीब तीन किलोमीटर तक किसानों के वाहनों की लंबी लाइनें लगी थी। किसान सचिन, सुरेश, राजबीर, जयभगवान व दलबीर सिंह इत्यादि ने कहा कि सुबह से भूखे-प्यासे लाइनों में लगे हैं। मंडी अधिकारी अपने चेहतों के वाहनों को मंडी में प्रवेश करवा रहे हैं। किराए के वाहन लेकर आए हैं और उनकी मात्र 5 से 20 क्विंटल तक बाजरा का टोकन दिया जा रहा है।

वहीं किसान नेता सुनील पहलवान की अगुवाई में मंडी अधिकारियों से राजस्थान व अन्य प्रदेशों से आने वाले बाजरे की खरीद पर रोक लगाने की मांग उठाई। किसानों ने कहा कि बाहरी बाजरा खरीद पर रोक नहीं लगाई तो मंडी बंद कर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मंडी अधिकारी परमजीत नांदल ने माना कि कुछ लोग किसान बनकर बाहरी बाजरा लेकर आ रहे हैं। इस मामले में ठोस कदम उठाएं जाएंगे। साथ ही खरीद को लेकर पूरे पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static