रणदीप सुरजेवाला ने कैथल की अनाज मंडी का किया दौरा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 04:07 PM (IST)

कैथल (ब्यूरो) : कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कैथल अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में उठान न होने के कारण मंडियों में पड़ा गेहूं सड़ रहा है और मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में उड़ रहे हैं।
हाल ही में किसानों की फसलों में लगी आग और बेमौसमी बारिश से खराब हुई फसलों का मुआयना करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कैथल पहुंचे और यहां मंडियों का दौरा करने के बाद सुरजेवाला ने सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि हरियाणा की मंडियों में फसलों के उठान का इंतजाम सरकार ने सही से किया ही नहीं। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री को खेतों के अंदर बिजली की ढीली तारों से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए तुरंत मुआवजे के लिए दौरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मंडियों में उठान न होने के कारण आढ़ती सड़कों पर फसल डालने को मजबूर है, लेकिन सड़क पर फसल डालने पर आढ़तियों के लाइसेंस रद्द किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मंडी में गेहूं की फसल का उठान नहीं हो रहा जो प्रशासन और ठेकदार की मिलीभगत की और इशारा करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मंडियों में किसानों की गेहूं भराई के लिए बारदाना नहीं है जिस कारण किसान और आढ़ती दोनों परेशान है।
वहीं सुरजेवाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उठान न करके हरियाणा की भाजपा सरकार आढ़तियों और किसानों से किसान आंदोलन का बदला ले रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं उठान वाले ठेकेदार के पास पूरे उठान के लिए कोई संसाधन नहीं है। इस उठान में पैसे का लेन-देन होने के कारण मंडियों से उठान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों की फसल का उठान नहीं करवा पा रही तो यह जिम्मेदारी आढ़तियों को सौंप देनी चाहिए। वह अपने संसाधन से मंडी खाली करवा देंगे तो आढ़तियों को ही फसल उठाने के पैसे मिलने चाहिए। ताकि आढ़ती अपनी फसलों को खुद उठा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)