कैब बुक करके चालक पर हमला कर कैब छीनने के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 08:38 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): कैब बुक करके चालक पर हमला कर घायल करने व कैब छीनने के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, बीती 9 अगस्त को पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम में एक कैब चालक ने शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कि 7 अगस्त को किसी ने उसकी गाड़ी बुक की थी। जब वह सवारी को लेकर बंधवाडी पुल के नीचे पहुंचा तो उस पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया गया और गाड़ी छीनने का प्रयास किया गया। शिकायत मिलने पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी की टीम ने कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान दुर्गेश के रूप में हुई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।