सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में गन प्वाइंट पर लूट, फायरिंग कर कैशियर से लूटे 45,600 रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 10:16 AM (IST)

जींद: सोमवार दोपहर जींद के बरसोला गांव में सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से 5 नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बैंक कैशियर से 45,600 रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने बैंक शाखा में फायरिंग भी की जिसमें बैंक मैनेजर बाल-बाल बच गए।जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर बाद लगभग 12.30 बजे बरसोला गांव में सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में 2 बाइकों पर 5 नकाबपोश युवक पहुंचे। 3 नकाबपोश हथियारों के साथ बैंक शाखा में घुसे जबकि उनके 2 साथी बाइक स्टार्ट किए बाहर खड़े रहे। बैंक शाखा में घुसे बदमाशों ने सीधे कैशियर कपिल पर पिस्तौल तानकर सारा कैश उनके हवाले करने को कहा। उस समय कैशियर की टेबल पर 45,600 रुपए थे।

लुटेरों ने कैशियर से रुप छीन लिए और इसी दौरान 2 फायर भी किए। एक गोली सी.सी.टी.वी. कैमरे को निशाना बनाकर दागी गई थी। इसमें बैंक मैनेजर अभिजीत बाल-बाल बच गए। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बाइकों से कोथ कलां गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर निकल गए। जिस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय बैंक में स्टाफ समेत लगभग 25 लोग मौजूद थे। कोई भी लुटेरों को रोकने की हिम्मत नहीं कर पाया। बैंक मैनेजर अभिजीत ने वारदात की सूचना लुटेरों के जाते ही पुलिस को दी। सूचना पर सदर थाना एस.एच.ओ. दिनेश कुमार और सी.आई.ए. इंचार्ज मनोज वर्मा बरसोला पहुंचे। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। डी.आई.जी. ओ.पी. नरवाल ने बैंक में लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जल्द लुटेरों को काबू करने के कड़े निर्देश दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static